'अपने लवर को धोखा दो...' साध्वी हर्षा रिछारिया की भोजपुरी गाने पर पुरानी रील वायरल

14 jan 2025

Credit: instagram@host_harsha

महाकुंभ की शुरुआत से ही खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया की तस्‍वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

एक्टिंग  छोड़ सुकून की तलाश में साध्वी बनी हर्षा ने अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते लोगों का खूब ध्यान खींचा है.

खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताने वाली साध्वी हर्षा की एक पुरानी रील वायरल है.

रील में वह भोजपुरी गाने 'अपने लवर को धोखा दो...' पर थिरकती दिख रही हैं.

वे साधारण यंग लड़की की तरह सोशल मीडिया को इन्जॉय करती दिख रही हैं.

इसके अलावा भी वेस्टर्न ड्र्रेस में उनकी कई रील्स वायरल हैं.

हर्षा रिछारिया की ताजा तस्वीरों में वह बालों में जटा बनाए साध्वी रूप में हैं और चर्चा में बनी हैं.