महाकुंभ की वायरल साध्वी की ग्लैमरस जिंदगी! वीडियोज में देखें हर्षा की Reel लाइफ

14 Jan 2025

Credit: host_harsha

महाकुंभ में पहुंची एक खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया की तस्‍वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी.

एक वीडियो में उन्होंने बताया कि वे एक्टिंग के काम को छोड़कर सुकून की तलाश में साध्वी बनी हैं.

ऐसे में उनके सोशल मीडिया पर साध्वी अवतार के अलावा उनकी पुरानी कई ग्लैमरस रील भी मौजूद हैं.

बॉलीवुड गानों पर हर्षा की रील्स पर लोगों ने ढेरों शानदार कमेंट किए हैं.

उनकी कुछ रील्स ट्रेंडिंग ऑडियो पर हैं तो कुछ ट्रांजीशन वीडियो हैं.

हर्षा रिछारिया की ताजा तस्वीरों में वह बालों में जटा बनाए साध्वी रूप में हैं और चर्चा में बनी हैं.

उन्होंने बताया कि वे उत्तराखंड से आई है और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं.