इंडिगो फ्लाइट में यात्री कर रहा था ऐसा काम, क्रू मेंबर्स की नजर न पड़ती हो तो जाता हादसा
8 April 2023
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की. वो भी उस समय जब विमान काफी ऊंचाई पर था.
30 वर्षीय यात्री प्रतीक कानपुर का रहने वाला है. घटना के समय उसने शराब पी रखी थी. उसे बिल्कुल भी होश नहीं था.
वह इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश कर रहा था, तभी क्रू मेंबर्स की उस पर नजर पड़ी. उन्होंने तुरंत उसको पकड़ लिया.
प्रतीक ने इस दौरान क्रू मेंबर्स से बदतमीजी की. उसने फ्लाइट में हंगामा किया. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने इसकी सूचना फ्लाइट कैप्टन को दी.
फिर जब विमान बेंगलुरु में लैंड हुआ तो प्रतीक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया.
आरोपी प्रतीक के ऊपर धारा 290 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है
.
ये भी देखें
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025