Byline: aajtak.in
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम करता रहता है.
इसी कड़ी में रेलवे द्वारा विस्टाडोम कोच की शुरुआत की गई थी. इन कोच में यात्रियों को लग्जरी यात्रा का अनुभव मिलता है.
विस्टाडोम कोच की चौड़ी खिड़कियों के शीशे और कांच की छतें यात्रियों को ट्रेन में सफर का एक अलग ही अनुभव देती हैं.
विस्टाडोम कोच में शीशे की छत, शीशे की खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली सीट की सुविधा यात्रियों को मिलती है.
इस कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई-आधारित यात्री सूचना प्रणाली दी गई है.
ऑवजरवेशन लाउंज में बड़ी खिड़की बनाई गई है. सुरक्षा के लिहाज से खिड़कियों को ग्लास शीट से लेमिनेट किया गया है.
विस्टाडोम कोच में एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन की भी सुविधा है. सभी सीटों के नीचे मोबाइल को चार्ज करने के लिए प्वाइंट दिए गए हैं.
प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल डिस्प्ले और स्पीकर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से यात्री अपने मन मुताबिक गानों का लुत्फ उठा सकते हैं या देख सकते हैं.
मेट्रो की तरह इन डिब्बों में भी ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे और जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं.
यात्रियों के लिए मिनि पैंट्री, माइक्रोवेब अवन, कॉफी मेकर, वॉटर कूलर, फ्रीज और वॉश बेसिन की सुविधा दी गई है.
सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे और एफआरपी मॉड्यूलर टॉयलेट्स लगाए गए हैं.