2 March, 2022

भारत से नेपाल तक सफर!  देखें कैसी है भारत गौरव ट्रेन 

विदेशी धरती तक जाने वाली देश की पहली भारत गौरव ट्रेन 21 जून से शुरू हो गई. 

Pic credit: Uday Gupta

यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराते हुए नेपाल के जनकपुर तक जाएगी. 

Pic credit: Uday Gupta

भारत गौरव ट्रेन में 18 दिनों के टूर के जरिए श्रद्धालु धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन करेंगे. 

Pic credit: Uday Gupta

ट्रेन में कुल 14 कोच हैं. डिब्बों के अंदर की साज सज्जा का विशेष ख्याल रखा गया है. 

Pic credit: Uday Gupta

ट्रेन में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पैंट्री कार, सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि हैं. 

Pic credit: Uday Gupta

ट्रेन के डिब्बों की बाहरी दीवारों पर पेंटिंग में देश के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को भी दर्शाया गया है.

Pic credit: Uday Gupta

ट्रेन के बाहर सारनाथ स्तूप, सांची स्तूप, महाबोधि मंदिर, ब्रिटिश कालीन इंडिया गेट आदि के चित्र हैं. 

Pic credit: Uday Gupta

ट्रेन के दो डिब्बों पर योग और आयुर्वेद से संबंधित तस्वीरें भी लगाई गई हैं. 

Pic credit: Uday Gupta

ट्रेन की पैंट्री कार पर देश के अलग-अलग क्षेत्रीय व्यंजनों को दिखाया गया है. 

Pic credit: Uday Gupta

ट्रेन पर्यटकों को लेकर भगवान श्रीराम से जुड़े हुए शहरों के अलावा नेपाल के जनकपुर तक जाएगी. 

Pic credit: Uday Gupta

एक यात्री का किराया 62370  रुपए है. हर कोच में  2 वेटर, एक हाउसकीपिंग स्टाफ और एक गार्ड होगा. 

Pic credit: Uday Gupta

सभी कर्मचारी मैरून रंग की कढ़ाई वाले सूट, पगड़ी, ऑफ व्हाइट कुर्ता और पायजामा में नजर आएंगे.

Pic credit: Uday Gupta
ऐसी ही अन्य स्टोरीज के  लिए यहां क्लिक करें...
Read More