960e0790bbdf8da75bfdd17bb50d1280

IRCTC: आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं, टिकट पर लिखे रेलवे के इन कोड से समझें

AT SVG latest 1

29 Oct 2024

Credit: Pinterest

5e908c9006dedc17db5a28d50535c3b8

इंडियन रेलवे से हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. भारतीय रेल को लाइफलाइन भी कहा जाता है.

7addcf3f1ba245984514bcf107f0440b

अभी दिवाली-छठ के मौके पर लोग अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में कई लोगों का टिकट कंफर्म नहीं हो पाया.

7addcf3f1ba245984514bcf107f0440b

दिवाली छठ के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं.

7addcf3f1ba245984514bcf107f0440b

इसके बावजूद लोगों को टिकट नहीं मिल पाता या तो उनका टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है.

c32cfbeb68eb948a8480518f8291c625 1

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि रेलवे टिकट पर लिखे कोड से आप कैसे जान सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं.

8f6fd0f70512682910c3bfc566f17d3d

अगर आपके टिकट पर RLWL (Remote Location waiting list) लिखा है तो आपके वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना बहुत कम है.

c707885698802c87c4253396bdcc78e9

अगर आपके वेटिंग टिकट पर PQWL (Pooled quota waiting list) लिखा है तो आपके वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभवना कम है.

525379a7bbbe83a3b5b3c66e8084efb3

वहीं, अगर आपके टिकट पर  GNWL (General waiting List) लिखा है तो इसका मतलब है कि आपके टिकट के कंफर्म होने की संभावना बहुत ज्यादा है.

960e0790bbdf8da75bfdd17bb50d1280 1

इसी तरह अगर आपके टिकट पर TQWL(Tatkal quota waiting list) लिखा है तो आपके टिकट के कंफर्म होने के चांस काफी कम है.