भारत की वो जगह जहां साल के 12 महीने रहती है बर्फ

08 Jan 2025

Credit: Freepik

भारत के अनेक इलाके ऐसे हैं, जहां सर्दियों में जमकर बर्फबारी होती है. लेकिन कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां साल के 12 महीने आपको बर्फ देखने को मिलेगी.

Credit: Freepik

युमथांग घाटी में गर्मियों के मौसम में जगह-जगह बर्फ नजर आ जाती है. इसके साथ ही यहां वसंत में जंगली पौधों का मानो कालीन सा बिछा नजर आता है. इसलिए इसे फूलों की घाटी भी कहा जाता है.

Yumthang Valley, Sikkim

Credit: Freepik

लद्दाख के चांगथांग पठार में स्थित, हानले में पूरे साल ठंड का तापमान रहता है और ये अक्सर बर्फ से ढका रहता है.

Hanle, Ladakh

Credit: Freepik

स्पीति वैली में साल के किसी भी समय बर्फबारी हो सकती है, यहां के कुछ इलाकों में सर्दियों के महीनों में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है.

Spiti Valley, HP

Credit: Freepik

सियाचिन ग्लेशियर हिमालय का सबसे लंबा ग्लेशियर है. काराकोरम रेंज में स्थित, सियाचिन में स्थायी बर्फ की चादर रहती है और कठोर मौसम का अनुभव होता है.

Siachen Glacier, Ladakh

Credit: Freepik

रोहतांग पास एक उच्च पर्वतीय दर्रा है जो गर्मियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण केवल कुछ महीनों के लिए खुला रहता है, और इस दौरान भी आपको यहां बर्फ के टुकड़े मिलेंगे.

Rohtang Pass, HP

Credit: Freepik

कश्मीर में स्थित गुलमर्ग स्कीइंग के लिए मशहूर है. यहां दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी होती है और आप गर्मियों में भी यहां बर्फ के टुकड़े देख सकते हैं.

Gulmarg, J&K

Credit: Freepik

औली भी विंटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है. गुलमर्ग की तरह आप गर्मियों के महीनों में यहां भी जगह-जगह बर्फ देख सकते हैं.

Auli, Uttarakhand

Credit: Freepik

मुनस्यारी में दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी होती है, गर्मियों के महीनों में यहां भी जगह-जगह बर्फबारी होती है.

Munsiyari, Uttarakhand

Credit: Freepik