कश्मीर में इंडियन आर्मी ने लोगों को दी इफ्तार पार्टी
By: aajtak.in
April 19, 2023
भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग जिलों में पवित्र रमजान के महीने में रोज़ेदारों के लिए इफ्तार पार्टी दे रही है.
द्रास सेक्टर के भीमबट इलाके में इंडियन आर्मी ने आम लोगों के लिए इफ्तार पार्टी दी थी.
द्रास सेक्टर के लोगों ने इफ्तार पार्टी के लिए सेना का शुक्रिया कहा और देश की सुरक्षा, संपन्नता और शांति के लिए दुआ मांगी.
सिर्फ यही नहीं सेना की तरफ से पुलवामा जिले में भी सामान्य लोगों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.
सेना सिर्फ सीमा पर सुरक्षा नहीं देती बल्कि स्थानीय लोगों के बीच इस तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम कराती रहती है.
कई बार जिलों बच्चों के लिए, महिलाओं के लिए खेल-कूद और कल्चरल कार्यक्रम होते हैं. इससे सेना और स्थानीय लोगों के बीच सामंजस्य बनता है.
इसका फायदा तब मिलता है, जब आतंकी हमले होते हैं. स्थानीय लोगों का विश्वास ही सेना को ताकत देता है.
सेना स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच विश्वास जमाने के लिए इस तरह की गतिविधियां करती है. ताकि कुछ बुरा कहीं होने वाला हो तो उन्हें सूचना मिल जाए.
पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सेना के अलग-अलग डिविजन की तरफ से इफ्तार पार्टी दी जा रही है. जिसे स्थानीय लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
भोपाल की हवा सबसे शुद्ध! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल