राहुल गांधी के घर INDIA ब्लॉक के नेताओं की डिनर पार्टी की तस्वीरें

8 Aug 2025

Photo: INCIndia

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया.

Photo: INCIndia

इस डिनर का आयोज राहुल गांधी के नए आवास, 5, सुनहरी बाग रोड पर किया गया.

Photo: INCIndia

लोकसभा चुनाव के बाद ये पहला मौका रहा जब महागठबंधन की पार्टियां एक साथ नजर आईं.

Photo: INCIndia

राहुल गांधी की इस पार्टी में कई बड़े नेता शामिल हुए, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कमल हासन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे है. 

Photo: INCIndia

 इनके अलावा शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ जेएमएम और दूसरे बड़े दलों के नेता भी शामिल हुए.  

Photo: INCIndia

डिनर से पहले राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी के आरोपों को भी दोहराया. 

Photo: INCIndia

इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर जारी की हैं.

Photo: INCIndia

माना जा रहा है कि इस डिनर पार्टी का मुख्य मकसद INDIA ब्लॉक को फिर से एक्टिव करना था.

Photo: INCIndia