इमरान की गिरफ्तारी से जल उठा पाकिस्तान, सड़कों पर शुरू हुआ संग्राम
By Aajtak.in
Photo credit - Dawn News
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल शुरू हो गया है.
इमरान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा
भड़क गई है और उनके समर्थक
सड़कों पर आगजनी कर रहे हैं.
पाकिस्तान के पेशावर में प्रदर्शनकारियों
ने एक रेडियो स्टेशन की इमारत में
आग लगा दी.
पाकिस्तान में मियांवाली एयरबेस पर
रखे डमी एयरक्राफ्ट को उपद्रवियों
ने जला दिया.
पाकिस्तान में बढ़ते बवाल के बीच पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है.
PTI समर्थक इतने गुस्से में हैं कि वो
सेना के कोर कमांडर के आवास पर
हमला करने पहुंच गए.
इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने ही गिरफ्तार किया है.
पीटीआई के उपाध्यक्ष कुरैशी ने पूर्व पीएम इमरान की गिरफ्तारी के बाद शांतिपूर्ण विरोध के लिए कार्यकर्ताओं को बुलाया.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video