26 Aug 2024
गुजरात में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारी बारिश की वजह से सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक हर जगह पानी ही पानी है.
CR_in240826_000z
CR_in240826_000z
गुजरात में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 135.26 मीटर तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से डैम के 15 गेट खोलने पड़े.
in240826_0050
in240826_0050
गुजरात के अहमदाबाद, नवसारी, नाडियाड, नर्मदा समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ चुके हैं और सभी तटीय इलाकों में NDRF, SDRF की टीमें तैनात की गई हैं.
in240826_0053 1
in240826_0053 1
गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.