Screenshot 2024 08 26 110543

 गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, अभी टला नहीं खतरा! वीडियो में देखें ग्राउंड रिपोर्ट

AT SVG latest 1

26 Aug 2024

Screenshot 2024 08 26 113039

गुजरात में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारी बारिश की वजह से सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक हर जगह पानी ही पानी है. 

CR_in240826_000z

CR_in240826_000z

गुजरात में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 135.26 मीटर तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से डैम के 15 गेट खोलने पड़े. 

in240826_0050

in240826_0050

गुजरात के अहमदाबाद, नवसारी, नाडियाड, नर्मदा समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ चुके हैं और सभी तटीय इलाकों में NDRF, SDRF की टीमें तैनात की गई हैं. 

in240826_0053 1

in240826_0053 1

Screenshot 2024 08 26 113344

गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.