रमजान के मौके पर भारतीय सेना ने किया इफ्तार का आयोजन
By Aajtak.in
रमजान के मौके पर जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में
इफ्तार का आयोजन किया गया.
जीओसी चिनार कॉर्प्स लेफ्टिनेंट
जनरल एडीएस औजला इफ्तार के
लिए जेएके एलआई रेजिमेंट
सेंटर की टुकड़ियों में शामिल हुए.
जीओसी ने रमजान के अवसर पर कश्मीर घाटी में नागरिकों को बधाई दी.
जीओसी ने इस मौके पर कहा कि रमजान का पवित्र महीना भाईचारे, धार्मिकता
और क्षमा का संदेश देता है.
इस दौरान सैनिकों ने कश्मीर घाटी में
शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही
भारतीय सेना की एक गाड़ी पर
आतंकियों ने हमला कर दिया था.
पुंछ में हुए इस आतंकी हमले में राष्ट्रीय रायफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस
घटना को पांच आतंकियों ने
अंजाम दिया था. इसमें तीन विदेशी थे.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video