रमजान के मौके पर भारतीय सेना ने किया इफ्तार का आयोजन
By Aajtak.in
रमजान के मौके पर जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में
इफ्तार का आयोजन किया गया.
जीओसी चिनार कॉर्प्स लेफ्टिनेंट
जनरल एडीएस औजला इफ्तार के
लिए जेएके एलआई रेजिमेंट
सेंटर की टुकड़ियों में शामिल हुए.
जीओसी ने रमजान के अवसर पर कश्मीर घाटी में नागरिकों को बधाई दी.
जीओसी ने इस मौके पर कहा कि रमजान का पवित्र महीना भाईचारे, धार्मिकता
और क्षमा का संदेश देता है.
इस दौरान सैनिकों ने कश्मीर घाटी में
शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही
भारतीय सेना की एक गाड़ी पर
आतंकियों ने हमला कर दिया था.
पुंछ में हुए इस आतंकी हमले में राष्ट्रीय रायफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस
घटना को पांच आतंकियों ने
अंजाम दिया था. इसमें तीन विदेशी थे.
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का मौसम
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025