Tina dabi13

IAS टीना डाबी का अनोखा अभियान... दुकान की चौखट पर बैठकर दिए निर्देश

AT SVG latest 1

10 Oct 2024

By Aajtak.in

Tina dabi12

राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस टीना डाबी बाड़मेर जिले में तैनाती के बाद से सुर्खियों में हैं.

Photo; social media

Tina dabi9

टीना डाबी ने नवो बाड़मेर के तहत सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

Photo; social media

Untitled design 2024 10 10T083939435

इस दौरान उन्होंने एक स्पा सेंटर पर भी छापेमारी की. स्पा सेंटर का दरवाजा नहीं खोलने पर कलेक्टर भड़क गईं.

Untitled design 2024 10 10T084106574

कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि जब तक गेट नहीं खोलोगे, यहीं खड़ी रहूंगी. इसके बाद यूआईटी अधिकारी की मदद से कांच का गेट तोड़कर अधिकारी और पुलिस स्पा सेंटर में घुसे.

Untitled design 2024 10 10T084238544

स्पा सेंटर से पुलिस ने 5 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया, यह मामला बाड़मेर शहर के चामुंडा चौराहे के पास का है.

Untitled design 2024 10 10T084433639

दरसअल, कलक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर में 'नवो बाड़मेर' के तहत सफाई अभियान शुरू किया है. इसी के तहत वे चामुंडा सर्किल से चौहटन चौराहे तक सफाई के तहत जायजा ले रही थीं.

Untitled design 2024 10 10T082250821 1

सफाई अभियान के दौरान टीना डाबी एक दुकान के आगे चौखट पर बैठ गईं और दुकान के सामने गंदगी देख तुरंत दुकानदार से सफाई करवाई.

Photo; social media

Untitled design 2024 10 10T084655556

कलेक्टर ने व्यापारियों और दुकानदारों को गंदगी नहीं फैलाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी.

Tina dabi11

कलेक्टर टीना डाबी अपने सख्त और एक्शन-ओरिएंटेड रवैये के कारण लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं.

Photo; social media