दिव्यांग बुजुर्ग को देखकर जमीन पर बैठ गईं IAS
अधिकारी, दूर की समस्या
By Aajtak.in
April 03, 2023
IAS अधिकारी सौम्या पांडेय की
एक तस्वीर सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हो रही है.
कानपुर देहात में सीडीओ के पद
पर तैनात सौम्या पांडेय बुजुर्ग से
जमीन पर बैठकर बात कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर लोग IAS सौम्या पांडेय की इस विनम्रता की खूब तारीफ कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सौम्या पांडेय
जब दफ्तर से निकलीं तो बुजुर्ग
को सड़क पर बैठे देखा.
सौम्या पांडेय ने अपनी गाड़ी
रुकवाई और वहीं सड़क पर
बैठकर बुजुर्ग की बातें सुनने लगीं.
इसके बाद प्रशासन की तरफ से
बताया गया कि बुजुर्ग दिव्यांग थे
और उन्हें ट्रायसाइकिल की जरूरत थी.
Saumya Panday ने 2016 UPSC एग्जाम में चौथी रैंक हासिल की थी.
सौम्या पांडेय काफी मेधावी छात्रा
रही हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज में
भी वो गोल्ड मेडलिस्ट थीं.
ये भी देखें
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos