09 Oct 2024
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते और राज्य के बड़े नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
बीजेपी कैंडिडेट भव्य बिश्नाई को इस चुनाव में 64 हजार 103 वोट मिले. उनके मुकाबले कांग्रेस के प्रत्याशी चंदर प्रकाश को 65 हजार 371 मत प्राप्त हुए.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
नतीजों में आदमपुर सीट से भव्य बिश्नोई महज 1268 वोटों से चुनाव हार गए. बीजेपी नेता भव्य का यह दूसरा विधानसभा चुनाव था. इसके पहले उन्होंने इसी सीट पर फतह हासिल की थी.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पौत्र हैं. भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई भी सांसद रहे हैं. भव्य ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
कुलदीप बिश्नोई ने अगस्त 2022 में कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थाम लिया था. इसके बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य साल 2022 में आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक बने. पहले इस सीट से उनके पिता कुलदीप बिश्नोई विधायक थे. उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
इस मौके पर बता दें कि अब पूर्व विधायक हो चुके भव्य बिश्नोई की पत्नी परी बिश्नोई भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
परी बिश्नोई 2019 बैच की IAS अफसर हैं. उन्हें सिक्किम कैडर मिला हुआ था. शादी के बाद उनको हरियाणा कैडर की NOC भी मिल गई थी.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
IAS परी विश्नोई का जन्म बीकानेर जिले में हुआ. उनके पिता मनीराम वकील हैं और मां सुशीला विश्नोई नागौर एसीबी में हैं. परी के पिता अपने गांव के 4 बार सरपंच रह चुके हैं.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
परी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दौरान ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन के बाद परी ने एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर से पॉलिटिकल साइंस में पीजी किया.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi
इसके बाद साल 2019 में परी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC क्लियर कर लिया. उन्होंने ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल की थी.
Credit: Insta/bbhavyabishnoi