IAS गिरधर 2019 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने अपना प्रोबेशन टोंक जिले में पूरा किया. इसके बाद उनकी नियुक्ति अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त के पद पर हुई थी.
IAS गिरधर ने 27 दिन पहले ही अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त का पदभार ग्रहण किया था.
सुशील कुमार विश्नोई 2019 बैच के IPS अधिकारी हैं. इनका प्रोबेशन अलवर जिले में पूरा हुआ. फिर उन्हें अजमेर का Add. SP बनाया गया.
सुशील कुमार विश्नोई को 11 जून की सुबह अजमेर Add. SP रिलीव किए गए थे. उनका ट्रांसफर नए जिले गंगापुर सिटी में प्रभारी अधिकारी के पद पर किया गया था.
अजमेर जिले में एक होटल कर्मचारी को पीटने के आरोप में IAS गिरधर और IPS सुशील कुमार विश्नोई को निलंबित किया गया.
IAS और IPS के साथ-साथ पटवारी नरेंद्र सिंह दहिया, कांस्टेबल मुकेश कुमार और एलडीसी हनुमान प्रसाद चौधरी को भी निलंबित किया गया है.