कान पकड़कर पति ने सबके सामने पत्नी से मांगी माफी, जानें वजह
By: aajtak.in
मुंगेर के सदर अस्पताल में एक शख्स ने सबके सामने कान पकड़कर अपनी पत्नी से माफी मांगी और वादा किया कि वह कभी शराब नहीं पियेगा.
परहम निवासी पप्पू चौधरी मजदूरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि वह रोज शराब पीकर घर आता था और पत्नी रीना देवी के साथ मारपीट करता था.
रीना देवी ने बताया कि पति के द्वारा रोज-रोज शराब पीकर झगड़ा करने की आदत से तंग आकर उसने जहर खाकर आत्महत्या करने कोशिश की.
दूसरे दिन पति को होश आया और उसे सारी बातों कि जानकारी लगी तो वो काफी डर गया। पत्नी को देखने सदर अस्पताल पहुंचा और पत्नी से कान पकड़कर माफी मांगी.
पप्पू चौधरी ने कैमरे के सामने भी शराब न पीने कि कसम खाई. साथ ही उसने कहा कि अब वह अपने परिवार का ध्यान रखेगा और कभी शराब नहीं पियेगा.
परहम निवासी पप्पू चौधरी मजदूरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि वह रोज शराब पीकर घर आता था. पत्नी ने भी अपने पति को माफ कर दिया.
ये भी देखें
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
गर्मी से मिलेगी राहत? जानिए कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम