फिर बेपटरी हुई ट्रेन, झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा हादसा, देखें Photo-Videos

30 July 2024

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबंबू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया.

इस घटना में हावड़ा- CSMT एक्सप्रेस की 18 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. इस हादसे में अब तक 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई हैं. 

घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे पटरी से उतरने की सूचना मिली थी.

ये घटना चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास की है.

इस बड़े ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई है. रेलवे ने फिलहाल कुछ ट्रेनें को रद्द कर दिया है.

इसमें गाड़ी संख्या 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस शामिल हैं.