पटना में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन, जानें कब और कैसे मिलेगी एंट्री

13 June 2024

हमारे देश में लोग आम बड़े चाव से खाते हैं. बिहार के पटना में आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए आम महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है. 

इस मेले में आम की कई प्रकार की वैरायटी आएंगी और उनकी खासियत के बारे में भी बताया जाएगा. आइए जानते हैं कि आम महोत्सव में एंट्री कब और कैसे मिलेगी.

आमोत्सव-2024 का आयोजन पटना के राजभवन में बिहार सरकार की तरफ से किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 15 जून से होगी और ये मेला 16 जून तक चलेगा. 

इस मेले में एंट्री बिल्कुल फ्री है. आम महोत्सव में आप 15 जून सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जा सकते हैं. वहीं, 16 जून को सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक इस मेले का आनंद उठा सकते हैं.

इस आमोत्सव में बिहार में पैदा होने वाले जर्दालू, मालदह, गुलाब खास, जर्दा, बंबई, लंगड़ा, दशहरी, कृष्ण भोग, अल्फांसो, हुस्नआरा, बेनजीर, फजली और सीपिया आम की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

आम महोत्सव में आप आम के अलावा इससे बनी दूसरी खाद्य सामग्रियां भी खरीद सकते हैं. इस मेले का मुख्य आकर्षण आम की अलग-अलग अनुशंसित किस्मों का स्टॉल होगा. 

आमोत्सव से संबंधित जानकारी के लिए आप पटना राजभवन की वेबसाइट governor.bih.nic.in, बिहार कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.bausabour.ac.in और उद्यान निदेशालय की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in देख सकते हैं.