हेलिकॉप्टर से पहुंचे केदारनाथ मंदिर तक, IRCTC से ऐसे करें बुकिंग
By Aajtak.in
19 April,2023
केदारनाथ हेली सेवा के लिए 18 अप्रैल से दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. दूसरे चरण के लिए 1 मई से 7 मई के लिए टिकट बुक किए जाएंगे.
इसके लिए श्रद्धालु आईआरसीटीसी की वेबसाइट से केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
आईआरसीटीसी की www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं. सबसे पहले लॉग इन आईडी बनाएं. हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करें.
यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम सलेक्ट करें, अब यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी.
इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बुक हो जाएगा.
ये भी देखें
भोपाल की हवा सबसे शुद्ध! जानें दिल्ली-NCR समेत अपने शहर का AQI
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल