sea snake getty

एक व्यक्ति को काटने के बाद सांप के पास कितना जहर बचता है? एक्सपर्ट से जानिए

AT SVG latest 1

27 Oct 2024

रिपोर्टः आशुतोष कुमार

king cobra getty 1

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सांप के काटने से हुई मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद सांप विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी से बात की.

Photo: Getty

indian cobra getty 1

डॉ. देबानीक मुखर्जी ने बताया कि सांप एक बार में तीन से चार लोगों को काट सकता है. वह अपने पास अपनी सुरक्षा के लिए जहर बचाकर रखता है.

Photo: AI

coral snake getty

विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी के अनुसार, किसी भी जहरीले सांप के पास औसतन 20 मिलीग्राम जहर होता है.

Photo: AI

king cobra getty

सांप का केवल 1 से 2 मिलीग्राम जहर व्यक्ति की जान ले सकता है. यानी सांप अपने जहर का केवल एक छोटा हिस्सा इस्तेमाल करता है.

Photo: AI

mamba getty 1

सांप किसी को काटने के बाद भी अपने शरीर में जहर का कुछ हिस्सा बचाए रखता है, जो वह अपनी सुरक्षा के लिए रखता है.

Photo: AI

indian cobra getty 2

भारत में सांपों की करीब 300 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 60 प्रजातियां विषैली होती हैं.

Photo: AI

saanpa sixteen nine

विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी ने कहा कि 60 विषैली प्रजातियों में से 22 प्रजातियां समुद्र में रहती हैं, और शेष जमीन पर पाए जाते हैं, जो इंसानों के लिए खतरा होते हैं.

Photo: AI

banded krait

भारत में इंसानों के लिए सबसे खतरनाक सांपों में कोबरा, क्रेट, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर शामिल हैं.

black mamba

सांप काटने के मामले में चिकित्सा सहायता जल्दी लेना जरूरी है, क्योंकि जहर का असर तेजी से फैल सकता है और इसका तुरंत उपचार आवश्यक होता है.

Photo: AI