9 oct 2024
By Aajtak.in
कानपुर में चौंकाने वाला केस सामने आया. आरोप लगा कि यहां राजीव दुबे और रश्मि दुबे नाम के कपल ने ‘टाइम मशीन’ यानी ऐसी मशीन जिसमें थेरेपी लेने से बुजुर्ग जवान हो जाएगा, ये दावा करके 35 करोड़ की ठगी कर ली.
राजीव दुबे ने 'रिवाइवल वर्ल्ड' नाम से साकेत नगर में थेरेपी सेंटर खोला था, जहां ‘हाइपरबारिक ऑक्सीजन थेरेपी’ के जरिए उम्र घटाने का दावा किया गया.
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कपल ने झांसा दिया था कि 25 करोड़ में इजरायल से आई उनकी मशीन वाली थेरेपी से 65 साल के बुजुर्ग कुछ ही महीनों में 25 साल के दिखने लगेंगे.
कपल की बातों में आकर इस 'टाइम मशीन' में बैठकर बुढ़ापे से जवानी की ओर जाने का सपना तमाम लोगों ने देख डाला और लाखों रुपये देकर स्लॉट बुक कर दिया.
इस पूरे मामले के आरोपी राजीव दुबे ने सरेंडर कर दिया है. वहीं पुलिस ने उस इंजीनियर का भी पता लगा लिया है, जिससे राजीव ने ये मशीन तैयार कराने के लिए डील की थी.
पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति का नाम मोहक श्रीवास्तव है, मोहक ने बताया कि राजीव दुबे एक साल पहले उनके पास आए थे और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी मशीन इजरायल की तकनीक पर तैयार करने की बात कही थी.
इंजीनियर मोहक श्रीवास्तव ने राजीव दुबे के ऑर्डर पर एक लोहे के टैंकरनुमा चेंबर बनाया, जिसमें 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था और 93-95% शुद्ध ऑक्सीजन का संचार होता है. राजीव ने इसे इजरायली तकनीक पर आधारित बताते हुए फंडिंग जुटाई थी.
राजीव दुबे ने मोहक को इजरायल के रिसर्च वीडियो दिखाकर चेंबर बनवाने का काम सौंपा. हालांकि, इजरायली तकनीक का निर्माण असंभव बताते हुए भी राजीव ने इसे इजरायली मशीन के नाम पर मार्केट से फंड जुटाना शुरू कर दिया.
इस थेरेपी में ऑक्सीजन का दबाव सामान्य से तीन गुना अधिक होता है, जिससे व्यक्ति के शरीर में 93-95% शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचती है. इस थेरेपी का दावा है कि यह आर्थराइटिस, माइग्रेन और झुर्रियों जैसी बीमारियों में फायदेमंद है.