बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर सड़क पर उतरे खान सर को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खान सर को डिहाइड्रेशन और थकान की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ है.
खान सर ने तबीयत बेहतर होने के बाद अब बिहार के छात्रों से सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों से बचने की अपील की है.
बता दें कि खान सर के संस्थान के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी गिरफ्तारी की फर्जी खबर चलाने को लेकर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है.
पुलिस ने छात्रों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में FIR दर्ज किया है. पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी दी और बताया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था.
वहीं छात्रों के प्रदर्शन का नेतृत्व करने को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खान और रहमान सर पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि ये लोग टीआरपी बढ़ाने के लिए बच्चों को दिग्भ्रमित करते हैं, शिक्षकों का काम बच्चों को पढ़ाना है.