तवे पर बैठा बाबा,
नीचे जलती आग
By: aajtak.in
By: aajtak.in
बाबा का नाम संत गुरुदास महाराज है और उनका महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी में आश्रम है.
वायरल वीडियो में बाबा गर्म तवे पर बैठे हुए हैं, तवे के नीचे ढेर सारी जलती हुई लकड़ियां रखी हुई हैं. बाबा अपने भक्त को आशीर्वाद दे रहे हैं.
बाबा गौरक्षण संस्था भी चलाते हैं.
संत गुरुदास महाराज का कहना है कि वह कोई चमत्कारी बाबा नहीं है और न ही अंधविश्वास पर भरोसा करता हूं.
बाबा का कहना कि वह तो नशा मुक्ति पर काम करते हैं. वायरल वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का है.
इधर, कानपुर के बाबा करौली शंकर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.
नोएडा के डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि आश्रम में बाबा करौली शंकर के बाउंसर्स ने उसके साथ मारपीट की थी.
वहीं, बाबा ने डॉक्टर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह सतानत धर्म को बदनाम करने की साजिश थी. डॉक्टर प्लाटेंड था.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
वाराणसी का AQI 219, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos