यहां हुई मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, इसके पीछे है ऐसी मान्यता
By Aajtak.in
20 April 2023
भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. इससे राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.
इन सबके बीच बंगाल के हुगली से अनोखा मामला सामने आया है.
इंद्रदेव को प्रसन्न करने और गर्मी से निजात पाने के लिए आरामबाग में मेंढक-मेंढकी की शादी कराई गई.
मां काली को साक्षी मानकर पुरोहित ने मंत्र उच्चारण के साथ दोनों की शादी कराई.
इस अनोखी शादी के आयोजक सपन नंदी ने बताया कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए उनके पूर्वज मेंढक-मेंढकी की शादी कराते थे.
इसी मान्यता और परंपरा के चलते उन्होंने गंगा घाट के किनारे विवाह कराया. साथ ही मेंढकी का कन्यादान भी किया गया.
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि इस विवाह के बाद इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और आने वाले दिनों में जमकर बारिश होगी. देखिए शादी का VIDEO...
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल