जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को भूस्खलन से श्रीनगर-सोनमर्ग हाइवे ब्लॉक हो गया.
जिले के रेजीन गगनगीर इलाके में आए लैंडस्लाइड में 3 गोशालाएं समेत 7 घर चपेट में आ गए.
लैंडस्लाइड में कई घोड़े, गाय और भेड़ जैसे मवेशी दब गए. हालांकि, इंसानी जान को नुकसान नहीं पहुंचा.
घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर बचाव और राहत कार्य के लिए पहुंच गई.
लैंडस्लाइड की वजह से रिहाइशी इमारतों और दुकानों को नुकसान पहुंचा लेकिन किसी की जिंदगी नहीं गई.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. पूरी रात राहत और बचाव कार्य चला, जो सोमवार सुबह भी जारी रहा.