vlcsnap 2024 11 20 08h28m43s665ITG 1732071982930

    फिर वायरल हुआ 'ऑनलाइन गेम में 96 लाख' हारने वाला हिमांशु, बनाई ऐसी रील

AT SVG latest 1

20 November 2024

Credit: x@JaikyYadav16

ieITG 1732072164689

96 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में हारने की बात से चर्चा में आए हिमांशु मिश्रा एक बार फिर से वायरल हैं.

इसमें वह एक लड़की के साथ भोजपूरी गाने पर रील बना रहे हैं.

d8eukHFYh0NmwetgITG-1732072204921

d8eukHFYh0NmwetgITG-1732072204921

'रात के डर लागे...' गाने पर लड़की स्टेप्ट कर रही है जबकि हमांशू एक्सप्रेशंस दे रहे हैं.

बता दें कि पैसे हारने की हिमांशू की आपबीती सुनकर लोग भावुक हो गए थे.

बाद में पता चला कि ये सारी बातें झूठी थी और कई लोगों ने हिमांशु पर ही फर्जीवाड़े का आरोप लगाया.

यहां तक कि उसने अपने घर और पते के बारे में भी मीडिया और लोगों से झूठ बोला था.