गलियों में कीचड़ का सैलाब, आसमान से बरसती आफत, वीडियों में देखे हिमाचल में तबाही का मंजर

Aajtak.in

11 July 2023

हिमाचल प्रदेश में मौसम का सितम अभी खत्म होता नहीं दिख रहा. प्रदेश के कई जिलों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Himachal Rain

कुल्लू में एक ट्रक हाहाकारी सैलाब में बह गया. ट्रक पानी में पूरी तरह डूब गया. लहरें उसे अपने साथ बहा ले गईं. कुल्लू के इस हिस्से से अब तक 6 ट्रक व्यास नदी में समा चुके हैं.

कुल्लू में 70 घंटे से ज्यादा बारिश से भारी तबाही हुई है. भारी बारिश से बढ़े व्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा है और रास्ते में आई हर चीज को साथ लेकर जा रहा है.

मंडी के थुनाग में बादल फटने से तबाही मच गई है. बादल फटने से आए फ्लैश फ्लड सबकुछ अपने साथ बहा ले गया. 

फ्लैश फ्लड से गलियों में कीचड़ का सैलाब उमड़ गया. इसका वीडियो दिल दहलाने वाला है.

सोलन में तूफानी रफ्तार के आगे कई कारें बेबस हो गईं. कई लग्जरी कारें लहरों में तैरती जा रही हैं. बेबस पर्यटक मोबाइल से इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.

सोलन के कंडाघाट के पास बारिश के बाद लैंडस्लाइड से हड़कंप मच गई. इस लैंडस्लाइड के दौरान वहां से गुजरने वाली कई गाड़ियां बाल बाल बच गईं. इसी वजह से दिल्ली-शिमला हाईवे बंद हो गया.

शिमला के कोटखाई के कोकूनाला में पुल का एक हिसा टूट गया. शिमला-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोकूनाला पुल का एक हिस्सा टूटने से गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई

हिमाचल में चारों तरफ तेज रफ्तार सबकुछ बहाकर ले जा रहा है. इसी बीच यहां स्थित एक महादेव मंदिर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो पूरा डूब गया और पानी में इसका ऊपरी हिस्सा नजर आ रहा है.