Screenshot 2024 07 31 144953

विधानसभा में पानी, नगर निगम की छत लीक... देखें बारिश से बेहाल लखनऊ का हाल

AT SVG latest 1

31 July 2024

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.  

jq9eR-mjIoi1A0un

jq9eR-mjIoi1A0un

लखनऊ के विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से विधायकों और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करन पड़ा, क्योंकि इस समय विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. 

TX1U1-BqXEqmRmZk

TX1U1-BqXEqmRmZk

भारी बारिश के कारण लखनऊ के नगर निगम कार्यालय में भी पानी भर गया और छत भी लीक होने लगी, जिसकी वजह से नगर निगम के ऑफिस में जलभराव की स्थिति बन गई.

WhatsApp Video 2024-07-31 at 23307 PM

WhatsApp Video 2024-07-31 at 23307 PM

लखनऊ के हजरतगंज में बारिश का पानी दुकान, शोरूम और घर में भी घुस गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

in240731_00mh

in240731_00mh

लखनऊ के अलावा प्रयागराज में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण जॉर्ज टाउन थाना, सड़कों और दफ्तरों में भी पानी भर गया. इस वजह से आम लोगों को राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. 

WhatsApp Video 2024-07-31 at 23243 PM

WhatsApp Video 2024-07-31 at 23243 PM