09 July 2024
दिल्ली में आज तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में बारिश के चलते कई जगह वाटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिली, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया.
सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली की सड़कों पर आधा फीट तक पानी भर गया है और लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हर साल दिल्ली में मॉनसून के सीजन में वाटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिलती है और प्रशासन की तरफ से इससे बचने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए जाते हैं.