भोले बाबा की 'ब्लैक आर्मी', चमत्कारी हैंडपंप और चरण धूल... ऐसे बनाया था रहस्यमयी लोक

Credit: File Photo

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व हेड कांस्टेबल से साकार नारायण हरि बने सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने अपना एक रहस्यमयी लोक बना रखा था. इसमें वह हैंडपंप के पानी से चमत्कार करते थे.

शुरुआती दिनों में बाबा के घर के बाहर एक हैंडपंप हुआ करता था. बाबा ने उसके पानी को चमत्कारिक बताना शुरू कर दिया और लोग उसी हैंडपंप का पानी पीने के लिए दूर-दूर से आने लगे.

इसके बाद बाबा ने जहां-जहां आश्रम बनाये या जहां-जहां भी उसका ठिकाना होता है. वहां हैंडपंप जरूर लगा लेते हैं. बाबा के चाहने वालों में गरीब और कम पढ़े लिखे लोगों की तादाद ज्यादा है.

क्राउड मैनेंजमेंट के लिए अपनी निजी आर्मी भी बना रखी थी. बाबा ने महिलाओं की ब्लैक कमांडों की पूरी फौज बना रखी थी.बाबा की महिला कमांडो एक खास वर्दी में रहती थी.

बाबा ने वर्दीधारी पुरुषों की भी एक सेना बनाई है.  इसके अलावा एक गोपिका यूनिट भी है. इसमें भी महिलाएं शामिल होती हैं. बाबा की आर्मी की हर प्रोग्राम में तैनात रहती है.

निजी सेना बाबा के प्रोग्राम में किसी भी शख्स को मोबाइल फोन नहीं चलाने देते हैं. ये आर्मी प्रोग्राम में पुलिस को दाखिल नहीं होने देती थी. इसका जिक्र यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया था.

बाबा को जानने वाले बताते हैं कि जेल से बाहर आने के बाद उसने लोगों ये से कहना शुरू कर दिया कि उसे भगवान का साक्षात्कार हो गया है. 

बाबा को मानने वाले लोगों का कहना है कि उनके आशीर्वाद से लोगों के दुख दूर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी चरणों की धूल लेने के लिए प्रोग्राम में भीड़ जमा हो जाती है.

उनके गांव वाले बताते हैं कि बाबा की पत्नी का नाम कटोरी देवी है. लेकिन उनके साथ सत्संग में सिंहासन में उनके बगल में बैठने वाली महिला उनकी पत्नी नहीं, बल्कि मामी हैं.