45 साल की समधन 50 का समधी, शुरू हुई सीक्रेट लव स्टोरी, फिर...

23 Oct 2023

रिपोर्ट: प्रशांत पाठक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समधी-समधन को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसकी भनक लगते ही परिजनों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया.

दोनों एक साथ रहने के लिए घर से चले भी गए. लेकिन, आखिरकर दोनों ने एक साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी.

पुलिस ने दोनों के शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया. उसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया. घटना शाहजहांपुर-सीतापुर के ट्रेक पर घटी. 

जानकारी के मुताबिक, पिहानी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शाहजहांपुर-सीतापुर रेलवे ट्रेक पर दो लाशें मिलीं.

एक लाश पुरुष (50) और दूसरी महिला (45) की थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने जांच के बाद दोनों की लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद हुई जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों ने खुदकुशी की. दोनों आपस में समधी-समधन थे.

पांच महीने पहले ही उन्होंने अपने बच्चों की शादी करवाई थी. मृतका की बेटी की शादी मृतक के बेटे के साथ हुई थी.

मृतका का पति अक्सर काम से बाहर रहता था. इस बीच समधी-समधन के बीच अफेयर चल पड़ा. फिर एक दिन दोनों घर से भाग गए.

इस बात का पता घर वालों को लगा तो हड़कंप मच गया. वहीं, लोककाज के कारण समधी-समधन ने सुसाइड कर लिया.