Teacher's Day पर अपनी टीचर को भेजें ये मैसेज, खास अंदाज में दें शिक्षक दिवस की बधाई

04 Sep 2024

Credit: Pinterest

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

Credit: Pinterest

यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दुसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

इस दिन लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं.  

Credit: Pinterest

इस मौके पर आप भी अपने शिक्षक को खास मैसेज भेजकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Credit: Pinterest

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें     आपने मुझे कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया. Happy Teacher's Day 2024

Credit: Pinterest

जीवन में कभी हार न मानना संघर्षों से कभी न भागना मुसीबतों का करना डट कर सामना हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना ये आप ही तो हमें सिखाते हैं इसलिए शिक्षक कहलाते हैं Happy Teacher's Day 2024

Credit: Pinterest

हीरे को दें तराश तो कीमत बढ़ जाती है,     जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है, यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है, अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है. Happy Teacher's Day 2024

Credit: Pinterest

हीरे को दें तराश तो कीमत बढ़ जाती है,    जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है, यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है, अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है.

Credit: Pinterest