हैंडपंप से आपने पानी ही निकलते देखा होगा लेकिन एमपी का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.
वीडियो की खासियत यह है कि इसमें एक हैंडपंप से पानी के साथ-साथ आग की लपटें निकलती नजर आती हैं.
घटना छतरपुर जिले की बकस्वाहा क्षेत्र के कछार गांव की हैं. हैंडपंप से आग निकलता देख लोग हैरान रह गए.
मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया जिसके बाद यह वायरल हुआ.
भूगर्भशास्त्री इसे सामान्य घटना मानते हैं. उनके मुताबिक, यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि मीथेन गैस का असर है.
घटना से हैरान गांववालों ने अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद अब प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
भूगर्भशास्त्री प्रोफेसर जेपी सिंह का कहना है कि चट्टानों में पेड़- पौधों के अवशेष दलदली क्षेत्र में जमा होते हैं.
इस दलदली क्षेत्र में ही भौतिक- रासायनिक विघटन-अपघटन की प्रक्रिया द्वारा मीथेन गैस का निर्माण होता है.