जया किशोरी ने बताया कहां से मिलेगी उनकी शादी की जानकारी

03 july 2023

फोटो: twitter

कथावाचक जया किशोरी इन दिनों ग्वालियर में हैं. वह तीन दिन के प्रोग्राम के लिए यहां आई हुई हैं.

अपनी शादी को लेकर जया ने बताया कि जब भी उनकी शादी होगी, सभी को पता चल ही जाएगा.

जया ने कहा कि जब तक शादी की खबर उनके चैनल पर नहीं प्रसारित की जाती तब तक किसी की भी बातों में न आएं.

उन्होंने कहा कि जब भी मेरी शादी होगी तो उसकी जानकारी सभी को मेरे चैनल के जरिए दे दी जाएगी.

बता दें, इससे पहले जया किशोरी का नाम बागेश्वर बाबा के साथ भी जुड़ चुका है. कहा जा रहा था कि जया किशोरी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करेंगे.

लेकिन इन बातों को जया किशोरी ने अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां से यह झूठी अफवाह फैल गई है.

बता दें, जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि वह कोई साध्वी या संत नहीं बनेंगी. शादी करेंगी लेकिन अभी नहीं.

जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर कुछ शर्त भी रखी हैं. उनका कहना है कि वह कोलकाता के किसी इंसान से ही शादी करेंगी क्योंकि वह अपने माता-पिता से दूर नहीं रह सकतीं.

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी शादी कोलकाता से बाहर होती है तो उनके माता-पिता भी उसी शहर में शिफ्ट हों जाएंगे, ताकि वे एक दूसरे से मिल सकें.

बता दें कि जया किशोरी 6 साल की उम्र से भजन और कथाएं कर रही हैं. उनका का कहना है कि वह भगवान कृष्ण से सबसे ज्यादा प्रेम करती हैं और वह उनकी प्रिय भक्त हैं.

जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती हैं.