ग्वालियर में पति का अनोखा बंटवारा, दोनों पत्नियों को मिले तीन-तीन दिन
15 मार्च 2023
15 मार्च 2023
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 2 पत्नियों के बीच एक पति का बंटवारा चर्चा में आ गया है.
पेशे से इंजीनियर पति समझौते के तहत 3 दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ दिन-रात गुजारेगा.
वहीं, रविवार को वह आजाद रहेगा. यानी संडे को वह खुद की मर्जी से किसी एक साथ रह सकता है.
अदालत के बाहर हुई काउंसलिंग में पति और पत्नियों के बीच यह अनोखा करार हुआ.
इसी के साथ पति ने यह भी कहा कि उसकी पहली बीवी का बर्ताव अच्छा नहीं है. इसलिए उसने दूसरी शादी की है.
युवक पेशे से इंजीनियर है और गुरुग्राम में नौकरी करता है. उसकी पहली पत्नी ग्वालियर में ही रहती है.
2020 में लॉकडाउन के चलते वर्क फ्रॉम होम शुरू हो गया. लेकिन कुछ दिन ग्वालियर में बिताकर वह वापस गुरुग्राम लौट आया.
पत्नी और बेटे को ग्वालियर में ही छोड़ दिया. वहीं, गुरुग्राम आकर युवक अपनी ही कंपनी की एक महिला कर्मचारी संग लिव-इन रिलेशन में रहने लगा.
थोड़े दिन बाद उससे भी युवक ने शादी कर ली. जिसके बाद उसकी दूसरी पत्नी ने भी एक बेटी को जन्म दिया.
जब यह बात पहली बीवी को पता चली तो बवाल मच गया. इस तरह पति का बंटवारा दो पत्नियों के बीच किया गया.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
वाराणसी का AQI 219, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video