29 Oct 2024
credit: x@BunnyPunia
इन दिनों एक वीडियो वायरल है जिसमें सड़क से गाड़ियां चल रही हैं.
लेकिन सड़क पर एक जगह आकर हर वाहन थोड़ा उछल जा रहा है जो कि खतरनाक दिख रहा है.
दरअसल, यहां एक बिना मार्क किया हुआ नया स्पीड ब्रेकर है जिसके चलते ये सब हो रहा है.
हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन वायरल है.
वीडियो में पहले एक बीएमडब्लू कार आती है और ब्रेकर के चलते अचानक हवा में उछलती है.
इसके बाद पीछे एक मालवाहक ट्रक आता है, वह भी चलता हुआ लगभग एक फीट ऊपर उछल जाता है.
मालूम पड़ रहा है कि जरा सी चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.