बारिश के 12 घंटे बाद भी लबालब गुरुग्राम की सड़कें, देखें Video

10 July 2025

बुधवार शाम को बारिश शुरू हुई तो गुरुग्राम के नाक तक पानी भर गया लेकिन अब 12 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी हालात ऐसे ही हैं.

गुरुग्राम के हीरो हौंडा चौक से नरसिंहपुर तक की सर्विस लेन में भारी जलभराव है.

नेशनल हाइवे से जुड़े इन तमाम इलाकों में जिला प्रशासन के तमाम इंतजाम के बावजूद भारी जलभराव है.

इस इलाके में बड़े इंड्रस्टीयल एरिया के अलावा बड़े तौर पर प्रवासी मजदूर रहते हैं.

जिन्हें हर बारिश के बाद ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ता है.