Photos: बरसात में जलमग्न गुजरात, सड़कें धसीं, पलट गया भारी भरकम ट्रेलर

04 July 2024

गुजरात में भारी बारिश का कहर शुरू हो गया है. कहीं सड़कें टूट रही हैं तो कहीं पूरे के पूरे इलाके जलमग्न हैं.

Gujarat Rains

बरसात के इस मौसम में सूरत की सड़कों का हाल कैसा हो गया है, इसका जीता जागता उदाहरण सूरत जनपद के मांगरोल क्षेत्र से सामने आया है.

मांगरोल क्षेत्र के बोरसरा गांव के पास पटिया से गुजर रहा है एक भारी भरकम ट्रेलर सड़कों के गड्ढों में इस तरह से आया कि उसे पलटते देर नहीं लगी.

सीसीटीवी में कैद हुई यह तस्वीर सूरत जिले के मांगरोल तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोटा बोरसरा गांव के पाटिया के पास की है.

वहीं, जुनागढ़ में एक जुलाई को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से मांगरोल, केशोद के 107 गांव अस्त-व्यस्त हुए. यहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है. 

दरअसल, ओझत्त नदी का पानी पूरे इलाके में फेल जाता है जिससे लगता है मानो समुद्र ही यहां आ पहुंचा हो. सूरत के बलेश्वर गांव का हाल भी बेहाल है. 

वहीं, सूरत से बारडोली की तरफ जाने वाले हाईवे पर दास्तान रेलवे क्रॉसिंग पर सरकार द्वारा एक ओवर ब्रिज पिछले 10 सालों में तैयार किया गया. 

चंद महीने ही बीते हैं कि ओवरब्रिज की सड़क एक जगह पर धंस गई, सड़क पर दरारें पड़ गई हैं, जिससे साफ होता है कि ब्रिज को बनाने में कहीं ना कहीं ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार हुआ है.