गुजरात के पोरबंदर के एक शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हन तलाश की और शादी कर ली.
By: Aajtak.in
February 16, 2023
शख्स ने असम की रहने वाली रेखा दास नाम की लड़की से शादी की थी. रेखा ने खुद को धार्मिक विचारों और गरीब परिवार की लड़की बताया था.
एक दिन रेखा अपने मायके चली गई और वहां से एक कॉल उसके पति को किया गया कि रेखा के नाम केस दर्ज हो गया है.
पीड़ित शख्स ने कहा कि जब कानूनी कागजात हाथ में आए तो उन पर रेखा दास की जगह पर रेखा चौहान लिखा हुआ था.
इसके बाद जब पीड़ित ने गूगल पर रेखा चौहाण असम सर्च किया तो रेखा की तस्वीर के साथ उसकी पूरी जुर्म की कुंडली खुल गई.
पीड़ित का कहना है कि उसने जिससे शादी की, वह पांच हजार कार चुराने की आरोपी है और लूट, हत्या और गेंडे के शिकार का भी उस पर आरोप है.
पीड़ित ने कहा कि उसने शादी को रद्द करने के लिए पोरबंदर मजिस्ट्रेट के सामने याचिका दायर की है.
पीड़ित का कहना है कि वो सामान्य गृहणी नहीं है, बल्कि लेडी डॉन है, उसके खिलाफ असम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos