गुजरात के पोरबंदर के एक शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हन तलाश की और शादी कर ली.
By: Aajtak.in
February 16, 2023
शख्स ने असम की रहने वाली रेखा दास नाम की लड़की से शादी की थी. रेखा ने खुद को धार्मिक विचारों और गरीब परिवार की लड़की बताया था.
एक दिन रेखा अपने मायके चली गई और वहां से एक कॉल उसके पति को किया गया कि रेखा के नाम केस दर्ज हो गया है.
पीड़ित शख्स ने कहा कि जब कानूनी कागजात हाथ में आए तो उन पर रेखा दास की जगह पर रेखा चौहान लिखा हुआ था.
इसके बाद जब पीड़ित ने गूगल पर रेखा चौहाण असम सर्च किया तो रेखा की तस्वीर के साथ उसकी पूरी जुर्म की कुंडली खुल गई.
पीड़ित का कहना है कि उसने जिससे शादी की, वह पांच हजार कार चुराने की आरोपी है और लूट, हत्या और गेंडे के शिकार का भी उस पर आरोप है.
पीड़ित ने कहा कि उसने शादी को रद्द करने के लिए पोरबंदर मजिस्ट्रेट के सामने याचिका दायर की है.
पीड़ित का कहना है कि वो सामान्य गृहणी नहीं है, बल्कि लेडी डॉन है, उसके खिलाफ असम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम