सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात से बना 'संसद भवन' देखा?
गुजरात में सूरत के डायमंड और ज्वैलरी कारोबारी सोने-चांदी, हीरे-मोती और अन्य धातुओं से नए संसद भवन का मॉडल तैयार कर रहे हैं.
इसका वजन लगभग 15 किलो के आस-पास है. इस मॉडल की लांचिंग सूरत में की गई. सूरत डायमंड और ज्वेलरी के लिए विश्व विख्यात है.
ज्वेलरी कारोबारियों ने दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन की तर्ज पर सोने-चांदी और डायमंड से लोकतंत्र का मॉडल तैयार करने का फैसला किया.
दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन की लागत 1200 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. यहां शीतकालीन सत्र आयोजित करने की योजना थी, फिलहाल जिसे टाल दिया गया है.
सूरत के ज्वेलरी कारोबारियों ने इसका नाम 'टेंपल ऑफ डेमोक्रेसी' दिया है. कारोबारियों के मुताबिक, बनने के बाद इसकी सही कीमत तय हो पाएगी.
इसमें सूरत के 50 अलग-अलग व्यापारियों का सहयोग लिया जा रहा है. कीमत करीब 50-60 लाख होने की अंदाजा है. पूरी खबर नीचे क्लिक करके पढ़ें.