30 Aug 2024
गुजरात में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बाढ़ के कारणआम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कुदरत के कहर से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
बाढ़ और बारिश के साथ-साथ कई रिहाइशी इलाकों में मगरमच्छ पहुंच रहे हैं. इससे लोगों के बीच डर का माहौल है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे घर के बाहर मगरमच्छ आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है.
इसके अलावा आप देख सकते हैं कि घर में पानी इस कदर भर गया कि एक घर की छत पर मगरमच्छ आराम करता दिखा.
इसके अलावा वडोदरा में जगह-जगह रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ के घुसने की खबरें सामने आ रही हैं.
वडोदरा की विश्वामित्र नदी में बाढ़ आने के कारण मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं.
वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किलों के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, तब जाकर लोगों को राहत मिली.
ऐसी ही तस्वीर अहमदाबाद में दिखी, जहां एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घूमता हुआ दिखा. बाद में इसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांधा और वन विभाग की टीम को सौंपा गया.
मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का हाई-अलर्ट जारी किया है. भयंकर बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में आज हालात और बिगड़ सकते हैं.
जिस डीप डिप्रेशन की वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही थी वो अरब सागर में दाखिल होने जा रहा है. जिससे कच्छ और सौराष्ट्र में तूफानी बारिश के आसार हैं. आज अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान तबाही मचा सकता है.
मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा-केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 80 साल में ये ऐसा चौथा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है.