गुड्डू मुस्लिम की  चिकन शॉप सील

Credit: Aajtak

16 June 2023

गुड्डू की यह दुकान अतीक अहमद के चकिया इलाके में मौजूद ऑफिस के पास मौजूद है, जिसे सील कर दिया गया है.

प्रयागराज डेवेलपमेंट अथॉरिटी (PDA) ने पहले भी दुकान को सील किया था, जिसे फिर से खोल लिया गया था.

PDA टीम यह जांच कर रही है कि किसके इशारे पर दुकान को फिर से खोला गया था.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में दोषी गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम है और फिलहाल वह फरार चल रहा है.

दुकान को सील करते हुए नोटिस भी लगा दिया गया है.

गुड्डू मुस्लिम के बेटे के नाम से आबिद मटन चिकन की शॉप चकिया तिराहे पर है.

गुड्डू मुस्लिम को यूपी पुलिस और एसटीएफ तलाश रही है.

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुड्डू इनका खास गुर्गा है.

गुड्डू मुस्लिम के अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है. दोनों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.