zzzzz ff

दुल्हन सिर्फ यूपी की, दूल्हा कहीं का भी... जानें क्या है ये अनोखी स्कीम

AT SVG latest 1

09 Oct 2023

रिपोर्ट: आशीष श्रीवास्तव

z dulhan 99

उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना को लेकर एक शर्त रखी है. इसके मुताबिक, 51 हजार रुपये का लाभ तभी मिल सकेगा जब दुल्हन यूपी की होगी.

z dulhan 44

शर्त के मुताबिक, दूल्हा बेशक कहीं का भी हो. चाहे यूपी का हो या यूपी से बाहर किसी अन्य राज्य का. लेकिन दुल्हन यूपी की ही होनी चाहिए.

z dulhan 88

यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि सामूहिक विवाह योजना में अगर किसी अन्य राज्य की दुल्हन होगी, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

z dulhan 55

इसी के साथ इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को अब कुछ बदलावों से भी गुजरना होगा.

z dulhan 33

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम के लिए पहले वधू को आधार कार्ड से मूलनिवास होने का अपना ब्यौरा वेबसाइट पर भरना होगा. इसके बाद ही आवेदन करने का विकल्प खुलेगा.

z dulhan 22

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ वह परिवार ले सकते हैं, जिनकी सालाना आय दो लाख रुपये तक है.

z dulhan 66

इस योजना के तहत कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपया नकद भेजे जाते हैं, जबकि 10 हजार रुपया विवाह के दिन उपहार और सामग्री के लिए दिए जाते हैं.

z dulhan 11

कुल मिलाकर करीब 51 हजार की मदद नव जोड़े को सरकार की तरफ से दी जाती है.