20 nov 2024
credit: x@SawanKu43738897
अमीरी दिखाने के चक्कर में कई बार लोग सारी हदें ही पार कर देते हैं और बेवकूफी कर बैठते हैं.
हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शादी के लिए घर पर बारात पहुंची है.
वहीं घर की छत और जेसीबी पर खड़े परिवार के कुछ लोग स्वागत में नोटों की बारिश कर रहे हैं.
वे इतनी भारी मात्रा में नोट उड़ा रहे हैं कि कोई भी स्तब्ध रह जाएगा.
वीडियो में बरातियों और गांव वालों ने नोटों की बारिश का जमकर लुफ्त लिया है.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े अधिकतर पोस्ट में इसे यूपी के सिद्धार्थ नगर का बताया जा रहा है.
हालांकि, aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.