Video: मॉडल्स नहीं, बकरियों ने रैंप पर किया कैटवॉक
By धनंजय बलिराम साबले
13 September 2023
महाराष्ट्र के अकोला में बकरियों के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में ये किसी सुंदरी या कोई मॉडल से कम नहीं लग रही थी.
इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं को बकरियों का फैशन शो देखकर उक्सुक्ता हुई और रेंप पर कैटवॉक करने की इच्छा जाहिर की.
दरअसल, बकरियों के लिए रैंप को लाल रंग और गुब्बारों से सजाया गया था. इसके बाद इनके मालिकों ने सज-संवारकर बकरियों को रैंप पर चलाया.
देखें वीडियो...
बकरी पालने वाले एक किसान ने बताया कि इस आयोजन में बकरियों के साथ अपना भी सम्मान हुआ है. इससे पशु-पालन को बढ़ावा मिल रहा है.
देखें वीडियो...
आयोजक का कहना है कि इसके पीछे का मकसद यह था कि लोगों में पशुओं के प्रति एक भावात्मक रिश्ता बने.
देखें वीडियो...
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का मौसम
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025