5th December 2022
By: Aajtak.in
गोवा में शुरू हुआ नया एयरपोर्ट कितना शानदार, देखें PHOTOS
नॉर्थ गोवा के मोपा में बने नए इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही गुरुवार से शुरू हो गई.
इंडिगो की दिल्ली से नॉर्थ गोवा की जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो यात्रियों का उत्साह देखने लायक था.
गोवा में शुरू हुए इस नए एयरपोर्ट पर यात्रियों के स्वागत के लिए कुछ इस तरह के इंतजाम किए गए थे.
आधुनिक गोवा के निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के योगदान के सम्मान में इस हवाई अड्डे का नाम रखा गया है.
पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा, गोवा का नामकरण 'मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट- मोपा, गोवा' किया गया है.
गोवा के मोपा में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी ने दिसंबर, 2022 में किया था.
इस हवाई अड्डे को 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. पीएम मोदी ने खुद इसकी आधारशिला रखी थी.
इसमें सोलर पावर प्लांट, ग्रीन बिल्डिंग्स, रनवे पर एलईडी लाइटें, वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग वाले सीवेज उपचार संयंत्र हैं.
इसको तैयार करने में 3डी मोनालिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, 5जी कंपैटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल है.
हवाई अड्डे में 14 पार्किंग बे, सेल्फ बैगेज ड्रॉप सुविधाएं, अत्याधुनिक नैविगेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ यह हवाई अड्डा यात्रियों को गोवा की संस्कृति से भी परिचित कराएगा.
यहां के फूड कोर्ट को ठेठ गोवा कैफे का लुक देने का प्रयास किया गया है.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
वाराणसी का AQI 219, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल