Goa International airport, Mopa International manohar parrikar, Mopa International Airport photos, Mopa Airport photos, indigo airlines, Mopa International Airport details, modi in Goa
5th December 2022 By:  Aajtak.in
aajtak logo

गोवा में शुरू हुआ नया एयरपोर्ट कितना शानदार, देखें PHOTOS

नॉर्थ गोवा के मोपा में बने नए इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही गुरुवार से शुरू हो गई. 

इंडिगो की दिल्ली से नॉर्थ गोवा की जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो यात्रियों का उत्साह देखने लायक था. 

Goa International airport, Mopa International manohar parrikar, Mopa International Airport photos, Mopa Airport photos, indigo airlines, Mopa International Airport details, modi in Goa

गोवा में शुरू हुए इस नए एयरपोर्ट पर यात्रियों के स्वागत के लिए कुछ इस तरह के इंतजाम किए गए थे. 

Goa International airport, Mopa International manohar parrikar, Mopa International Airport photos, Mopa Airport photos, indigo airlines, Mopa International Airport details, modi in Goa

आधुनिक गोवा के निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के योगदान के सम्मान में इस हवाई अड्डे का नाम रखा गया है. 

Goa International airport, Mopa International manohar parrikar, Mopa International Airport photos, Mopa Airport photos, indigo airlines, Mopa International Airport details, modi in Goa

पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा, गोवा का नामकरण 'मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट- मोपा, गोवा' किया गया है. 

गोवा के मोपा में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी ने दिसंबर, 2022 में किया था. 

इस हवाई अड्डे को 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. पीएम मोदी ने खुद इसकी आधारशिला रखी थी. 

इसमें सोलर पावर प्लांट, ग्रीन बिल्डिंग्स, रनवे पर एलईडी लाइटें, वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग वाले सीवेज उपचार संयंत्र हैं. 

इसको तैयार करने में 3डी मोनालिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, 5जी कंपैटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल है. 

हवाई अड्डे में 14 पार्किंग बे, सेल्फ बैगेज ड्रॉप सुविधाएं, अत्याधुनिक नैविगेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. 

विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ यह हवाई अड्डा यात्रियों को गोवा की संस्कृति से भी परिचित कराएगा. 

यहां के फूड कोर्ट को ठेठ गोवा कैफे का लुक देने का प्रयास किया गया है.