Untitled design 2023 11 04T092233.428

दुबई से आकर बॉयफ्रेंड की तलाश में लड़की... 7 दिन से दे रही धरना

AT SVG latest 1

4 Nov 2023

रिपोर्टः संतोष सिंह

Untitled design 2023 11 04T092042.798

पंजाब की रहने वाली लड़की दुबई में कुक का काम करती थी. वहां उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के बस्ती के रामनगर गांव निवासी राजकुमार से हुई.

Untitled design 2023 11 04T093314.065

राजकुमार से मुलाकात के बाद लड़की को प्यार हो गया और दोनों दुबई में लिव इन में रहने लगे.

Untitled design 2023 11 04T093529.533

एक महीने पहले राजकुमार दुबई से बस्ती अपने घर आ गया. उसने अपनी प्रेमिका से बातचीत करना बंद कर दिया था. इससे लड़की परेशान रहने लगी.

Untitled design 2023 11 04T093739.497

अब अपने प्रेमी राजकुमार की तलाश में लड़की दुबई से लखनऊ पहुंची, वहां से बस्ती जिले में प्रेमी के घर पहुंच गई.

Untitled design 2023 11 04T092025.725

लड़की जब प्रेमी के घर दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव पहुंची तो वहां ताला पड़ा था. उसका प्रेमी राजकुमार फैमिली सहित कहीं चला गया था.

Untitled design 2023 11 04T091841.012

बीते सात दिनों से लड़की प्रेमी के घर के बाहर डेरा डालकर प्रेमी के लिए धरना दे रही है. उसका कहना है कि राजकुमार ने शादी का वादा किया था.

Untitled design 2023 11 04T092058.562

लड़की ने पुलिस प्रशासन से भी मदद मांगी है. उसका कहना है कि मेरा प्रेमी जरूर आएगा और शादी करके मुझे अपने साथ रखेगा. मैं मरते दम तक यहां से नहीं जाऊंगी.

Untitled design 2023 11 04T091952.144

लड़की अपने प्रेमी के घर के बाहर टीन शेड में इंतजार कर रही है. इस दौरान उसकी तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

Untitled design 2023 11 04T091902.264

डॉक्टर ने कहा कि लड़की की तबीयत बिगड़ने पर उसे भर्ती कराया गया था, जांच में पता चला कि शरीर में ब्लड की कमी है. कमजोरी बढ़ती जा रही है.