'भारत के PM मोदी से करते हैं प्यार...', जानें ऐसा क्यों बोली पाकिस्तानी आवाम
07 Sep 2023
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में इन दिनों घमासान मचा है. कट्टरपंथी सुन्नी संगठनों और पाकिस्तानी सेना के दमन के खिलाफ अल्पसंख्यक शियाओं ने विद्रोह कर दिया है.
पहली बार इस क्षेत्र के शिया संगठन फौज के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. भारत से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्कर्दू में शिया समुदाय के लोग भारत की ओर जाने वाले कारगिल हाइवे को खोलने की मांग पर अड़ गए हैं.
उनका कहना है कि वे अब पाकिस्तानी फौज की हुकूमत वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में नहीं रहना चाहते हैं, वे भारत जाना चाहते हैं.
गिलगित-बाल्टिस्तान की लगभग बीस लाख की आबादी में से आठ लाख शियाओं के बगावती तेवरों को देखते हुए पाकिस्तानी फौज के 20 हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
इसी क्रम में पाकिस्तानी यूट्यूबर शाइला ने पाकिस्तानी आवाम का रिएक्शन जाना. पाकिस्तानी आवाम ने इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग भारत के प्रधानमंत्री से प्यार करते हैं. अगर करते भी हैं तो वे सही हैं. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी एक अच्छे प्रधानमंत्री हैं.
पाकिस्तानियों ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा अपनी आवाम का साथ देते हैं. वो खुद के बारे में नहीं, बल्कि भारत के बारे में सोचते हैं.
पीएम मोदी के कारण ही भारत आज इतनी तरक्की कर रहा है. भारत में रह रहे मुसलमान भी उनसे काफी खुश हैं.
अगर पाकिस्तान की बात करें तो वो तरक्की के मामले में भारत से कई साल पीछे है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के हुक्मरान हमेशा अपने बारे में हैं. देश के बारे में वो बिल्कुल भी नहीं सोचते.
पाकिस्तानियों ने कहा कि न सिर्फ गिलगित-बाल्टिस्तान, बल्कि पाकिस्तान के सिंध, कराची, पंजाब और बलूचिस्तान के लोग भी पीएम मोदी को बेशुमार प्यार करते हैं. वो उनकी नीतियों से बेहद प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा कि अगर आज भी कहा जाए कि कौन-कौन भारत में जाना चाहता है तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा. ज्यादातर पाकिस्तान भारत में जाकर रहना चाहते हैं.