'उसे बदनाम न करो...', सीमा के समर्थन में गुलाम हैदर ने क्यों कही ये बात
17 Sep 2023
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर का पति गुलाम यूं तो उसे सजा दिलाने की बात करता है. लेकिन पहली बार उसने सीमा का पक्ष लिया.
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा को लेकर कुछ यूट्यूबर्स वीडियो बना रहे हैं. जिसके जरिए सीमा को बदनाम किया जा रहा है, वो बिल्कुल गलत है.
गुलाम ने कहा कि मैंने कई ऐसे वीडियो देखे जिसमें कुछ यूट्यूबर्स और टीवी वाले किसी भी अंजान इंसान को अपने चैनल पर ले आ रहे हैं.
फिर उन्हें सीमा का बॉयफ्रेंड, सहेली या रिश्तेदार बता रहे हैं. और वो लोग सीमा के बारे में उल्टा-सीधा कह रहे हैं.
फिर वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे सीमा और उसका परिवार बदनाम हो रहा है.
गुलाम ने कहा कि मैं सीमा के दोस्तों और रिश्तेदारों को जानता हूं. यूट्यूबर्स चंद लाइक्स के लिए सीमा को बस बदनाम कर रहे हैं.
सीमा के पति गुलाम ने कहा कि बेशक सीमा ने जो कुछ भी किया वो गलत है. लेकिन यूट्यूबर्स भी फेक लोगों का इंटरव्यू लेकर सीमा को बेवजह बदनाम कर रहे हैं.
गुलाम ने कहा कि सीमा उसकी पत्नी है और यह उनका घरेलू मामला है. इसलिए वो इसे खुद देख लेगा. किसी को भी हक नहीं है कि वो सीमा या उसके परिवार को बदनाम करे.
उसने कहा कि वो बहुत जल्द भारत आ रहा है. सीमा ने जो किया है वो गलत किया है. उसके लिए वो उसे सजा जरूर दिलवाएगा. लेकिन कानून का सहारा लेकर.
गुलाम ने कहा कि वो अपने बच्चों की खातिर जल्द ही भारत आएगा. फिर उन्हें अपने साथ वापस लेकर जाएगा.
ये भी देखें
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम
देश के इन राज्यों में लगातार बारिश, चेक करें आज का मौसम
दिल्ली-NCR में कल बारिश की आशंका, देखें अपने शहर का हाल